भारतीय सेना पर साई पल्लवी का विवादित बयान, पाकिस्तान का किया सपोर्ट सपोर्ट

नई दिल्ली: साई पल्लवी का जब से एक पुराना वीडियो सामने आया है, तब से वे लोगों की आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. वे वीडियो में भारतीय सेना पर विवादित बयान दे रही हैं. वे कहती हैं कि पाकिस्तान में भारतीय सेना को एक आतंकवादी समूह के तौर पर देखा जाता है. वे दोनों देशों के बीच कायम सबसे बड़े विवाद की ओर ध्यान दिला रही हैं. आप उन्हें वायरल वीडियो में कहते हुए सुन सकते हैं, ‘पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है. लेकिन हमारे लिए उनकी सेना ऐसी है. इसलिए, नजरिया बदल जाता है. मैं हिंसा को समझ नहीं पाती.’
साई पल्लवी का वीडियो साल 2022 में दिए एक इंटरव्यू का है, जिसकी वजह से लोग उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं. एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए तंज कसा, ‘इतिहासकार पल्लवी लौट आई हैं. कश्मीरी हिंदू के नरसंहार को जानवरों की तस्करी से तुलना कर रही हो. शानदार नजरिया है, सच में? अब उन्हें माता सीता के रोल में कास्ट किया गया है. बॉलीवुड की कास्टिंग आग लगा रही है, लेकिन सही तरीके से नहीं. अगर ऐसा ही रहा, तो उनके पास एक ही दर्शक रहेगा और वह है उनकी पीआर टीम.’
भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना – दोनों एक ही हैं – साई पल्लवी
वह एक आगामी बॉलीवुड फिल्म में माता सीता की भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने एक बार कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की तुलना मवेशी तस्करों की हत्या से की थी।
साई पल्लवी के बयान से खफा हुए लोग
साई पल्लवी के बयान पर एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये कम्युनिष्ट साई पल्लवी रामायण में सीता का रोल निभा रही है.’ गौरतलब है कि ‘रामायण’ में साई पल्लवी, रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में दिखेंगी. वे पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म में ‘केजीएफ’ स्टार यश रावण का रोल निभा रहे हैं. यह तीनों के करियर की बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है. सनी देओल कथित तौर पर भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. एक्ट्रेस अपनी तमिल फिल्म ‘अमरन’ की रिलीज के लिए भी तैयार हैं, जिसे राजकुमार पेरियासामी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को कमल हसन ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें शिवकार्तिकेयन का भी अहम रोल है. यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.