अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हुआ ऐश्वर्या राय का इंटरव्यू

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं, लेकिन कुछ वक्त से फैंस उनके बीच खटपट का अंदेशा जता रहे हैं. अमिताभ बच्चन के बर्थडे वीडियो में ऐश्वर्या राय का न दिखना, पति के बिना इवेंट वगैरह में पहुंचना, निमरत कौर संग अभिषेक के अफेयर की चर्चाएं, ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं लोगों को बातें बनाने का मौका दे रही हैं. इस बीच, ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे बता रही हैं कि अभिषेक बच्चन से उनकी शादी कैसे हुई थी.
ऐश्वर्या-अभिषेक 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे, जिसने मीडिया का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था. हालांकि, कपल के ‘रोका’ सेरेमनी के पीछे की कहानी बहुत कम लोगों को पता है. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया कि कैसे अभिषेक बच्चन के प्रपोज करने के बाद उनका रोका हुआ था. ऐश्वर्या ने बताया कि रोका सेरेमनी अचानक और उनके पिता के बिना हुई थी. वे शहर से बाहर थे, इसलिए सेरेमनी के लिए बच्चन परिवार उनके घर आया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह भी नहीं पता था कि ‘रोका’ नाम की कोई चीज भी होती है. हम साउथ इंडियन हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि रोका क्या होता है और अचानक उनके घर से हमारे घर फोन आया- हम आ रहे हैं.’
ऐश्वर्या राय का अचानक हुआ था रोका
ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, ‘अभिषेक ने कहा- हम सब आ रहे हैं और मैं पिताजी को नहीं रोक सकती. हम रास्ते पर हैं. हम आपके घर आ रहे हैं. मुझे लगा कि हे भगवान, ये क्या हो रहा है! रोका से इसलिए भी हैरानी हुई, क्योंकि ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय उस वक्त शहर में मौजूद नहीं थे. आमतौर पर ऐसी अहम सेरेमनी में माता-पिता दोनों मौजूद रहते हैं, लेकिन ऐश्वर्या के पिता को फोन के जरिये उपस्थिति दर्ज करानी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे पिता नहीं थे, तब यह रोका उन्हें कॉल करके किया गया.’ इससे पता चलता है कि सब कितना अचानक हुआ. ऐश्वर्या की मां बृंदा राय भी हैरान हुईं कि चीजें कैसे अचानक बदल गईं.
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को हुए 17 साल
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को अब 17 साल हो गए हैं. कपल की एक बेटी है- आराध्या बच्चन. कपल के तलाक की अफवाहें इस साल की शुरुआत में शुरू हुईं जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने अनंत अंबानी की शादी में अपनी बेटी के साथ पहुंचने का फैसला किया था. ऐश्वर्या राय बच्चन को SIIMA अवार्ड्स में अकेले ही आराध्या बच्चन के साथ देखा गया था. अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी और फिर ऐश्वर्या की जीत पर बच्चन परिवार के किसी सदस्य का कमेंट न आना, इससे अफवाहों को बढ़ावा ही मिला.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 21:46 IST